कुशीनगर, दिसम्बर 21 -- कुशीनगर। जिला उद्योग, उद्यम प्रोत्साहन केंद्र, निर्यात बंधु एक्सपोर्ट प्रमोशन आउटरीच प्रोग्राम एवं जागरुकता कार्यशाला आगामी 29 तारीख को लगेगी। इसका उद्देश्य उद्यमियों एवं निर्यातकों, कारीगरों, बुनकरों एवं शिल्पियों को निर्यात से संबंधित प्रक्रिया, अवसर एवं योजनाओं के प्रति जागरुक करना है। साथ ही उन्हें निर्यात एवं प्रोत्साहन के लिए एक प्रभावी मंच भी उपलब्ध कराना है। यह जानकारी उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन ने विदेश व्यापार वाराणसी के संयुक्त महानिदेशक के हवाले से दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जनपद में कार्यरत उद्यमियों के साथ-साथ नए एवं उभरते उद्यमियों को भी प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया गया है, जिससे वे निर्यात क्षेत्र की नवीन जानकारी एवं सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि जनपद में दिसंबर...