अलीगढ़, सितम्बर 24 -- अलीगढ़। केनरा बैंक द्वारा बुधवार को रामघाट रोड स्थित होटल में एक्सपोर्टर्स मीट का आयोजन किया गया। इसमें निर्यातकों को बैंक की नवीन योजनाओं, क्रेडिट सुविधाओं व वैश्विक व्यापार में सहयोग के अवसरों से अवगत कराया गया। बैंक अधिकारियों ने बताया कि केनरा बैंक उद्योग जगत व निर्यातकों के साथ खड़ा है। उन्हें प्रतिस्पर्धात्मक वैश्विक व्यापार के लिए बेहतर वित्तीय समाधान और त्वरित बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराता रहेगा। इस अवसर पर महाप्रबंधक कृष्णा प्रसाद, उप महाप्रबंधक अजीत कुमार जग्गा, सहायक महाप्रबंधक वेंकट रमन, वरिष्ठ प्रबंधक धीरज कुमार तंवर, मंडल प्रबंधक अमित पारिख आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...