साहिबगंज, जुलाई 6 -- तालझारी। प्रखंड कार्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने 15 वें वित्त से फेवर्स ब्लॉक से निर्माण किया जा रहा है । स्थानीय लोगों की शिकायत है कि उक्त निर्माण कार्य से संबंधित कोई सूचना बोर्ड वहां नहीं लगा है। दूसरी ओर पंचायत राज्य पदाधिकारी परमेश्वर किस्कू ने बताया कि दो योजना के माध्यम से लाभुक समिति की देखरेख में यह कार्य हो रहा है। योजना का कार्य करीबन पांच-पांच लाख रुपए का है । कार्य जल्दबाजी होने के कारण तत्काल बोर्ड नहीं लगाया गया है । आगामी 10 जुलाई को डीसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्घाटन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...