जहानाबाद, मई 21 -- किंजर। किंजर थाना क्षेत्र में एनएच 33 एवं एसएच 69 पर इन दिनों भवन निर्माण सामग्री रखकर बिक्री करने का प्रचलन तेजी से बढ़ते जा रहा है। चाहे वह किंजर पाली पथ हो किंजर कुर्था पथ हो या राष्ट्रीय मार्ग 33 हो। इन सड़कों में भवन निर्माण सामग्री विक्रेताओं का अतिक्रमण बढ़ाने में बड़ा हाथ है। दुकानदार अपना भंडारण इन सड़कों के किनारे ही बना रखे हैं। दुकान के सामने सड़क से सटे या सड़क का कुछ हिस्सा भी कब्जे में कर रखे हैं। जिसके कारण आए दिन लोगों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। फोटो- 21 मई अरवल- 14 कैप्शन- किंजर बाजार में सड़क पर गिराया गया मकान निर्माण सामग्री।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...