बगहा, मई 1 -- नौतन। प्रखंड कार्यालय अवस्थित टीपीडीएस गोदाम का बुधवार को बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। जहां सुलभ शौचालय के टंकी निर्माण कार्य में घटिया ईंट के इस्तेमाल को देख देख भड़क गए। बीडीओ ने कहा कि घटिया ईंट वापस होगा । साथ ही कार्य पर योजना बोर्ड लगाकर जेई के निगरानी में कार्य को संपन्न कराया। कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ सम्पन्न कराने की बात बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कही। मौक़े पर बीपीआरओ प्रदीप प्रसाद, पंचायत सचिव राजेश पांडेय,नाजिर आशिश कुमार प्रधान लिपिक विरेन्द्र चौधरी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...