गिरडीह, सितम्बर 9 -- पचम्बा, प्रतिनिधि। आखिरकार सोमवार को पचम्बा-बुढ़वा तालाब स्थित जर्जर सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों का आक्रोश फट पड़ा और उनलोगों ने सड़क जाम कर दिया। सुबह सात बजे से आस-पास के लोगों ने सड़क अवरूद्ध कर दिया जिससे घण्टों आवागमन बाधित हो गया। जाम के कारण बुढ़वा तालाब से लेकर परसाटांड़ तक गाड़ियों की कतार लग गयी। सूचना मिलते ही पचम्बा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लगभग एक घण्टे की सड़क जाम के बाद स्थानीय लोगों ने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर वार्ता की। अधिकारियों ने टेंडर होने की बात कही और एक सप्ताह के अन्दर सड़क निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया जिसके बाद जाम हटाया गया। इस संबंध में स्थानीय ठाकुर दास ने कहा कि यह सड़क गड्ढे में बदल गया है। रोज यह...