लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 30 -- मकसूदपुर, संवाददाता। पसगवां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक समुदाय द्वारा कथित रूप से निर्माण कराए जाने की सूचना पर गांव के ही लोगों ने इकट्ठे होकर निर्माण कार्य का विरोध कर दिया । सूचना पर पहुंची पसगवां पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। साथ ही निर्माण करा रहे व्यक्ति से विवाद का निस्तारण न होने तक निर्माण कार्य बंद रखने को कहा। जानकारी के अनुसार गांव नकटी में गांव के पश्चिम में एक व्यक्ति द्वारा दीवार उठाई जा रही है। गांव के लोगों ने उक्त निर्माण को एक समुदाय का धार्मिक स्थल बनाए जाने की बात कह कर विरोध किया। बताया जाता है कि जिस जगह पर निर्माण हो रहा है वह विवादित स्थल है। कई वर्ष पूर्व भी इस जगह पर निर्माण किए जाने पर विवाद हुआ था। वहीं दूसरे पक्ष के व्यक्ति द्वारा इस निर्माण को जानवरों के ...