गिरडीह, सितम्बर 15 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड का अत्यंत महत्वपूर्ण रेम्बा-भंडारों मार्ग पर नदी में नवनिर्मित पुल छह माह में ही क्षतिग्रस्त होने लगा है। उक्त मार्ग से हर दिन सैकड़ों छात्र छात्राएं क्षेत्र के एक मात्र उच्च विद्यालय एवं कॉलेज से पढ़कर आते हैं। भंडारो से पांडेयडीह रोड पर उच्च स्तरीय आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य की गुणवत्ता की कलई पहली बारिश में ही खुल गई है। पुल नवनिर्मित है बावजूद पहली बारिश के झोंके को बर्दाश्त नहीं कर सका और पुल का गार्डवाल दो जगह ढह गया। गार्डवाल के ढहते ही उस तरफ की सड़क भी खिसक गई। लोगों को डर इस बात का सताने लगा है कि कहीं शेष गार्डवाल ध्वस्त न हो जाए क्योंकि गार्डवाल के ढहते ही सड़क ढह जाएगी और आवागमन बाधित हो जाएगा। पुल की गुणवत्ता पर भी लोग सवाल उठाते रहे लेकिन संवेदक कभी पुल पर सार्वजनिक र...