खगडि़या, दिसम्बर 6 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के सौढ़ उत्तरी पंचायत के दुधैला गांव में सड़क निर्माण पूर्ण होने के करीब छह माह बाद ही टूटने लगी है। नवनिर्मित सड़क के टूटते ही ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि विभाग के अधिकारी व सम्बंधित संवेदक की मिली भगत से सड़क का घटिया निर्माण कर अपना पल्ला झाड़ लिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के सौढ़ उत्तरी पंचायत के दुधैला गांव में सत्र 20 23-24 में सांसद विकास योजना की राशि से जीएन बांध से होते हुए अर्जुन रजक के घर तक तकरीबन आठ लाख की राशि से मिट्टी भराई ईंट सोलिंग व पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया। उक्त योजना वर्ष 2025 में पूर्ण हुई, लेकिन सड़क निर्माण के पूर्ण होने के करीब छह माह पूर्व सड़क टूटने लगी है। सड़क की दशा को देखकर ही अंदाजा लगाया जा...