चंदौली, दिसम्बर 14 -- सकलडीहा। सकलडीहा में एक किलो मीटर हाइवे सड़क का निर्माण बीते तीन साल से नहीं हो पा रहा है। जबकि कार्यदायी संस्था एक दिन में एक एक किलोमीटर सड़क चहनिया से सैदपुर के बीच में बनाया है। जिसे लेकर ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कार्यदायी संस्था के कर्मचारी और अधिकारी जान बूझकर सड़क निर्माण में हीला हवाली कर रहे है। पीडब्ल्यूडी और तहसील प्रशासन के अधिकारी अनजान बने हुए है। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण के कारण कस्बा के हाइवे के दुकानदारों का कारोबार पूरी तरह प्रभावित हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...