मोतिहारी, नवम्बर 27 -- पताही। पताही प्रखंड के चकितवल से कल्याणपुर जाने वाली लगभग डेढ़ किलोमीटर लम्बी व लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाली पक्की सड़क कार्य पूर्ण होने के सात माह बाद ही जगह जगह धंस गई और पिंच उखड़ने लगी हैं। सड़क किनारे निर्माण कम्पनी द्वारा लगाए गए बोर्ड के अनुसार यह सड़क 1.45 किलोमीटर लम्बा हैं तथा इसका अनुमानित लागत 15387848. 00(एक करोड़ तिरपन लाख आठ सौ अड़तालिस रुपये ) है तथा इस सड़क का निर्माण कार्य की शुरुआत फ़रवरी 2024 में की गई है तथा कार्य पूर्ण फ़रवरी 2025 में की गई हैं। तथा संवेदक त्रिमूर्ति कंस्ट्रक्शन है। स्थानीय लोगो ने बताया कि आजादी के बाद प्रथम बार इस सड़क का निर्माण हुआ और संवेदक द्वारा गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं करने के कारण यह सड़क निर्माण के कुछ महीने बाद ही धंस गई तथा उखड़ने लगी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...