गोरखपुर, सितम्बर 14 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। वार्ड संख्या 58 सूरजकुण्ड धाम नगर में 04.96 करोड़ रुपये से 4200 मीटर आरसीसी नाला निर्माण को लेकर हो रही शिकायतों पर अवर अभियंता को बदल दिया गया है। मुख्य अभियंता अमित शर्मा ने यहां अवर अभियंता राजकुमार को तैयार किया है। यह कदम तब उठाया गया जब यहां 75 फीसदी तक निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। वार्ड संख्या 58 सूरजकुण्ड धामनगर में 4200 मीटर लम्बाई में आरसीसी नाला का निर्माण किया जा रहा है। सूरजकुण्ड सब्जी मंडी से निरंकारी भवन और मदरसा से होते हुए सुपर ड्राई क्लीनर्स तक आरसीसी नाला का निर्माण हो रहा है। इस कार्य में पूरा दरियाचक का घनी आबादी के मोहल्ले की सभी गलियां भी शामिल हैं। यहां स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता जमशेद जिद्दी समेत अन्य स्थानीय नागरिक आईजीआरएस से लेकर सोसल मीडिया और कमिश्नर कार्याल...