बागेश्वर, दिसम्बर 3 -- खांकर गांव निवासी नवीन चन्द्र जोशी एवं प्रकाश चन्द्र जोशी ने निर्माणाधीन बागेश्वर-ताकुला अल्मोड़ा मोटर मार्ग के कार्यदायी संस्था पर मार्ग निर्माण के दौरान अव्यवस्थाओं का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी से हस्तक्षेप की मांग की है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि उनका आवासीय मकान वर्षों से मोटर मार्ग पर स्थित है, लेकिन निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार एवं रेज्जी द्वारा उनके मकान के पास काब्जा बंद कर दिया गया है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार, निर्माणाधीन मार्ग पर पहले से मौजूद रास्ते को अवरुद्ध कर नई कटिंग की जा रही है, जिसके कारण वर्षा के मौसम में घर पर मलबा आने की आशंका बढ़ गई है। आवेदकों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मार्ग का गुणवत्ता परीक्षण भी किया गया, जिसमें पूरी सड़क पर मलबा भर जान...