पूर्णिया, मई 31 -- रूपौली, एक संवाददाता। रूपौली से झलाड़ी, झनकुआ होते हुए बड़हरी मोड़ तक मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना अंतर्गत 5.710 किलोमीटर की निर्माणाधीन सड़क में झनकुआ गांव के समीप एक पुल निर्माण कार्य में संवेदक पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कार्य को रोक दिया गया। इसकी जानकारी लोगों ने विधायक शंकर सिंह को दी। सूचना मिलते ही विधायक वहां पहुंचे और कनीय अभियंता से गुणवत्ता की जानकारी ली। वहीं कीचड़ मिश्रित बालू, जमा हुआ सीमेंट की बोड़ी देखकर फटकार लगाई और तत्काल सुधार करने की हिदायत दिया। उन्होंने संवेदक और विभागीय कर्मियों को हिदायत देते हुए कहा कि निर्माण कार्य मजबूती के साथ करना सुनिश्चित करें। किसी भी कीमत पर गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जायेगा। विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता भगवान से किए वादे पर मैं खड़ा उतरन...