नोएडा, सितम्बर 10 -- ग्रेटर नोएडा। सेक्टर-दो में रहने वाले रंजन ने बताया कि सी ब्लॉक की तरफ चारदीवारी और नाले का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसको करीब छह माह बीत चुके,लेकिन अब तक कार्य पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में सर्विस रोड पर निर्माण सामग्री पड़ी रहती है, जिसके कारण लोगों को आने-जाने में भी परेशानी हो रही है। वहीं, मजदूर भी ईटों को भी सड़क पर रखकर चले जाते हैं। कई बार प्राधिकरण के अधिकारियों से बोला जा चुका, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...