नोएडा, मई 10 -- नोएडा। सेक्टर-105 आरडब्ल्यूए के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेता गुलजारी लाल नंदा ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए है। उन्होंने प्राधिकरण सीईओ पत्र लिखकर सेक्टर में नाली के मरम्मत के कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए है। उन्होंने बताया कि वर्क सर्किल-आठ के अधिकारी ठेकेदार की मिलीभगत से सेक्टर में नालियों की मरम्मत कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें डेस्ट, रोड़ी, रेती व ईंट आदि सामग्री की गुणवत्ता काफी खराब है। सेक्टर में काफी नालियों का मरम्मत कार्य भी पूरा नहीं किया गया है। प्राधिकरण सीईओ से मांग है कि मरम्मत का कार्य पूरा कराया जाए और कार्य की गुणवत्ता की भी जांच कराई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...