कौशाम्बी, फरवरी 19 -- मंझनपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत चल रहे कार्य पूर्ण न होने पर शेष रकम वापस ले ली गई थी। अब इस रकम को इस शर्त के साथ दोबारा दिया गया है कि फरवरी तक कार्य पूर्ण कराया जाए। रकम मिलते ही डीपीआरओ ने मातहतों पर शिकंजा कस दिया है। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायत भवन, सीएससी सेंटर आदि के लिए जिले को एक करोड़ 85 लाख रुपये की धनराशि जारी हुई थी। तीन महीने के अंदर कार्य को पूर्ण कराना था, लेकिन पंचायत सचिवों की लापरवाही की वजह से पूरी रकम खर्च नहीं हो सकी न ही कार्य पूर्ण हो सका। समीक्षा के बाद उच्चाधिकारियों ने अभियान की शेष रकम को वापस ले लिया था। जिले से वापस ली गई रकम लगभग 12 लाख रुपये थी। इससे आधा अधूरा कार्य पड़ा हुआ था। इस मामले में डीएम मधुसूदन हुल्गी ने लापरवाह कर्मचारियों व अधिकारियों...