कौशाम्बी, जून 26 -- चरवा थाना क्षेत्र के रैयादेह माफी निवासी कमलेश पुत्र चिरौंजी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसको गांव में ही 13 विस्वा जमीन पट्टा पर मिली है। इस जमीन पर गांव के ही दबंग लोग जबरन निर्माण कार्य कर रहे हैं। इसका उसने विरोध किया तो उसको मारपीट कर भगा दिया। पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। राजस्व कर्मियों से भी प्रकरण में जानकारी मांगी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...