नोएडा, सितम्बर 10 -- स्कूल प्रबंधन पर आरोप, कोर्ट के आदेश पर केस निर्माण सामग्री और मशीनरी भी नहीं ले जाने दी रबूपुरा, संवाददाता। कंपनी के मैनेजर ने स्कूल प्रबंधन पर निर्माण कार्य कराने के बाद भुगतान न करने का आरोप लगाया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर नीरज त्यागी ने बताया कि 2022 में उनकी कंपनी ने सेक्टर 22ई स्थित निजी स्कूल की प्रशासनिक इमारत के निर्माण का ठेका लिया। करीब दो करोड़ रुपये की निर्माण सामग्री और मशीनरी लगाकर कार्य शुरू किया गया। आगे निर्माण के लिए मजदूर के दर को लेकर स्कूल प्रबंधन से सहमति नहीं बन पाई। कंपनी ने स्कूल प्रबंधन से उस समय तक किए गए कार्य का भुगतान मांगा। स्कूल प्रबंधन ने न रुपये दिए, न ही मौके से निर्माण सामग्री और मशीनरी वापस ले जाने दी। इस ...