चंदौली, फरवरी 24 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के पांडेयपुर और बौरी गांव में विधायक रमेश जायसवाल ने कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इसमें पांडेयपुर में पुल और बौरी गांव के तीन संपर्क मार्ग शामिल रहे। इस दौरान विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने यह घोषणा किये थे कि मेरी सरकार में जिस कार्य का शिलान्यास होगा उसी कार्यकाल में इसका लोकार्पण भी होगा। जो आज फलीभूत हो रहा है। शिलान्यास की हुई योजनाएं पूर्ण भी हो रही हैं। जिनका लोकार्पण भी हो रहा है। कहा कि आज मुझे गर्व है कि मैने लघु सेतु का लोकार्पण कर प्रधानमंत्री मोदी के उस सपने को साकार किया है। इससे मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है। उन्होंने मुगलसराय चकिया मार्ग से नारायणपुर पंप कैनाल तक 20 लाख तीन हजार की लागत से सड़क का निर्माण कार्य, ग्रा...