सीतामढ़ी, जुलाई 8 -- सीतामढ़ी। शहर में चल रहे विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों में अनियमितता और मनमानी की मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय ने अभियंत्रण विभाग को फटकार लगाई है। उन्होंने निर्देश दिया है कि नगर निगम द्वारा स्वीकृत एस्टीमेट के अनुरूप ही निर्माण कार्य सुनिश्चित कराया जाए और गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर आयुक्त ने अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता को हर निर्माण स्थल का निरीक्षण करने और प्रतिदिन कार्य की समीक्षा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है, ताकि जनसुविधाओं के लिए किया गया निवेश वास्तव में जनहित में उपयोगी सिद्ध हो सके। नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि निर्म...