गौरीगंज, सितम्बर 16 -- अमेठी। संवाददाता जिलाधिकारी संजय चौहान ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ जनपद में निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता एवं निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता स्वीकार नहीं होगा। कार्यदायी संस्थाएं सामग्री की गुणवत्ता जांचकर ही उसका प्रयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी परियोजना में शिथिलता, मानक विहीन कार्य या अनियमितता पाए जाने पर संबंधित संस्था के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में डीएम ने कहा कि जिन परियोजनाओं हेतु धनराशि प्राप्त हो चुकी है, उन्हें निश्चित समयावधि में हर हाल में पूरा कराया जाए। जिन कार्यों को पूरा ...