मुजफ्फरपुर, जून 28 -- सरैया, हिसं। सरैया थाना क्षेत्र में अशोक स्तंभ परिसर के समीप निर्माणाधीन होटल से गिरकर शुक्रवार की देर शाम एक मजदूर घायल हो गया। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, मजदूर होटल की चौथी मंजिल पर काम कर रहा था। संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया। आनन-फानन में संवेदक उसे मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक पश्चिम बंगाल का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना के बाद संवेदक और मजदूर के परिजनों के बीच आपसी सहमति से शव को उसके पैतृक गांव भेजे जाने की बात बतायी जा रही है। घटना को लेकर निर्माण स्थल पर काम करने वाले अन्य कर्मी चुप्पी साधे रहे। वहीं, थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...