बिजनौर, जून 5 -- निर्माणाधीन होटल पर डाला जा रहा लेंटर अचानक भरभराकर गिर पड़ा। गनीमत रही कि कोई जनहानि या बड़ा हादसा नहीं हुआ। हादसे में एक मिस्त्री के घायल होने बात सामने आ रही है। लेंटर के अचानक गिरने पर काम में लगे मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। लेंटर गिरने की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि लेंटर के स्पोर्ट में लगे गाटर टूटने से यह हादसा हुआ है। हाईवे 74 पर गांव घोसियावाला के निकट एक होटल का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका बुधवार को लेंटर डाला जा रहा था। काम कर रहे मजदूरों के अनुसार लगभग 4000 वर्ग फिट लेंटर डाला जाना था, लगभग आधा लेंटर डाला जा चुका था। इस दौरान अचानक लेंटर भरभरा कर गिर पड़ा। जिससे शेरकोट निवासी मिस्त्री पप्पू घायल हो गया। घायल मिस्त्री को निजी चिकित्सक से उपचार दिलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...