आगरा, जनवरी 10 -- सोरों ब्लॉक की ग्राम पंचायत मल्लाह नगर के ग्रामीणों ने निर्माणाधीन हाइवे से भविष्य में होने वाली असुविधा को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान डीएम के नाम एक मांग पत्र भी सौंपा। इसमें गांव के समीप हाइवे पर सुरक्षित क्रासिंग या गोल चक्कर बनाए जाने की मांग की है। कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान मौजूद ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन को बताया कि ग्राम पंचायत मल्लाह नगर से होकर सात गांवों के लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं। इन गांवों की कुल आबादी लगभग 25 हजार है। निर्माणाधीन हाइवे पर सुरक्षित क्रॉसिंग न होने के कारण स्कूली बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों को आवागमन में काफी दिक्कतें हा रही है, बच्चों के स्कूल आने-जाने में जोखिम बना रहता है। महिलाओं को भी आवश्यक सेवाओं के लिए समय से पहुंचने में दिक्...