मऊ, दिसम्बर 12 -- मऊ, संवाददाता। नगर पालिका क्षेत्र में सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर बरपुर में लोगों ने निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य को रुकवा दिया। आरोप लगाया कि सड़क मार्ग निर्माण कार्य में मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। उधर मामले की जानकारी होने पर उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर वार्ता किया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है और जेई को मौके पर भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...