दरभंगा, अक्टूबर 4 -- बिरौल। अनुमंडल क्षेत्र में ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण शुक्रवार को गन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल ने किया। उन्होंने निर्माणाधीन 10 सड़कों में कुशेश्वरस्थान पूर्वी की छह तथा कुशेश्वरस्थान व बिरौल की दो-दो सड़कों का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारी को ससमय गुणवत्तापूर्ण व नियमानुकूल कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। बताया कि सभी निर्माणाधीन सड़कों का कार्य प्रगति पर है। अधिकतर निर्माणाधीन सड़कों को मोटरेबल बना दिया गया है। कई सड़कों के कुछ अंश में पीसीसी कर दी गयी है। जांच टीम सर्व प्रथम कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के उसरी घाट में रामकुमार साफी के घर से अनिल मुखिया के घर तक, उसरी घाट के राजकुमार साफी के घर से मध्य विद्यालय समोरा तक, ग्राम समोरा में मध्य विद्यालय स...