गौरीगंज, दिसम्बर 14 -- जगदीशपुर। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हारीमऊ गांव के पास निर्माणाधीन शवदाह केन्द्र के केयरटेकर की ईंट से कुचलकर व डंडे से हमलाकर बर्बरतापूर्वक हत्या कर दी गई। जिसका शव रविवार की सुबह श्मशान गृह से सौ मीटर दूर सड़क किनारे साइकिल से दबा हुआ मिला। वहीं श्मशान गृह के अंदर खून से सनी ईंटें व डंडा भी मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के गूंगेमऊ निवासी 36 वर्षीय मक्खन सिंह पुत्र पृथ्वीपाल सिंह अविवाहित थे। वह हारीमऊ में निर्माणाधीन शवदाह गृह में केयरटेकर के रूप में काम करते थे। जो रात में वहीं पर रहकर रखवाली भी करते थे। रोज की तरह शनिवार की रात भी वह शवदा...