सहारनपुर, दिसम्बर 19 -- मकान का लिंटर गिरने से राजमिस्त्री सहित दो लोग घायल हो गए। डॉक्टर ने गंभीर हालत में दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शुक्रवार शाम गांव नारायणपुर में जसवीर पुत्र रतिराम के मकान की छत पर लिंटर डालने का काम चल रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि लिंटर डालते समय सैटरिंग के नीचे लगी सपोर्ट निकल गई, जिससे लिंटर नीचे गिर गया। घटना में लिंटर का काम कर रहे तीन लोग नीचे गिर गए। काम कर रहे मजदूरों व ग्रामीण घायलों को उठाकर सीएचसी में लेकर गए। जहां से डॉक्टरों ने राजमिस्त्री राजेश पुत्र बलवंत निवासी गांव नारायणपुर व करण को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक राजेश की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...