गाज़ियाबाद, अक्टूबर 11 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। डायमंड फ्लाईओवर के पास चोरों ने एक निर्माणाधीन मकान से 500 किलो सरिया समेत लोहे की प्लेट और अन्य सामान चोरी कर लिए। घटना का पता सुबह पीड़ित को मौके पर पहुंचने पर चला। इस मामले में पीड़ित ने कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, पांडव नगर के रहने वाले जगदीश कुमार ने शिकायत दी कि वह डायमंड फ्लाईओवर के पास मकान का निर्माण करा रहे हैं। दस अक्तूबर की सुबह करीब पांच बजे जब वह निर्माणाधीन मकान पर पहुंचे तो देखा कि वहां से करीब 500 किलो सरिया, लोहे की प्लेट्स, ट्रक की बैटरी, मजदूरों के बर्तन और अन्य निर्माण सामग्री चोरी हो गई है। पीड़ित ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है। एसीपी का कह...