कौशाम्बी, जुलाई 22 -- मंझनपुर कोतवाली के छोगरिया का पुरवा निवासी नरेंद्र साहू पुत्र छोटेलाल ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि समदा से एक किमी की दूरी पर उनका नए मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। रविवार की रात निर्माणाधीन मकान से चोर फर्राटा पंखा, स्टार्टर, कूलर, भारी मात्रा में रखी सरिया के अलावा अन्य जरूरी सामान उठा ले गए। वह सोमवार की सुबह पहुंचे तो गायब सामान देख उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन जानकारी नहीं हो सकी। पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...