हल्द्वानी, सितम्बर 23 -- हल्द्वानी। दमुवाढूंगा में निर्माणाधीन मकान में बिछी 40 हजार रुपये की वायर को चोर खोलकर ले गए। बिजली की फिटिंग करने इलेक्ट्रीशियन पहुंचा तो चोरी का पता चला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दमुवाढूंगा निवासी ललित प्रसाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह इलेक्ट्रीशियन है। उसने क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान में बिजली फिटिंग का काम लिया था। कुछ दिन पहले उसने दो मंजिला मकान में 40 हजार रुपये की वायर बिछा दी। बाकी काम होना शेष था। सोमवार को वह निर्माणाधीन मकान में पहुंचा तो दो मंजिला मकान में बिछी वायर गायब थी। मकान मालिक को भी इस बात का पता नहीं चला। उसका कहना है कि चोरों ने वायर उड़ा दी है। थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि चौकी में मामले की शिकायत पहुंची है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

हि...