रुडकी, दिसम्बर 11 -- चोरों ने बुधवार रात को एक निर्माणाधीन मकान से करीब दो लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया है। गुरुवार सुबह जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है। मकतूलपुरी निवासी सौरभ श्रीवास्तव का सुभाष नगर में मकान बन रहा है। गुरुवार को जब वह निर्माणाधीन मकान पर पहुंचे तो मकान में रखा काफी सामान गायब था। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...