बस्ती, जुलाई 9 -- बस्ती। हर्रैया नगर पंचायत हर्रैया वार्ड नंबर नौ कुंवर नगर में एक व्यक्ति के निर्माणाधीन मकान में रखा सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। आरोप है कि इसकी उलाहना देने पर चार लोगों ने अपशब्द कहते हुए जान-माल की धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। महेवा कुंवर निवासी कमलेश कुमार मिश्र ने तहरीर में बताया है कि वार्ड नौ कुंवर नगर में एक मकान निर्माणाधीन है। जिसमें टूल्लू पंप लगा है। आरोप है कि घर में रखा करीब पचास हजार रुपये का सामान 25 जून 2025 को चोरी हो गई। उन्होंने कन्हैया, रवि, निरहु तथा लालमनि पर चोरी का शक जाहिर किया। पुलिस ने निरहु को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। इस संबंध में पूछने पर सभी आरोपियों ने उन्हें अपशब्द कहने साथ जान-माल धमकी दी। थाना प्रभारी टीडी सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्...