कौशाम्बी, नवम्बर 22 -- मंझनपुर, संवाददाता। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के गांजा गांव निवासी राजबहादुर सिंह ने बताया कि वह पिपरी इलाके के मकदूमपुर में मकान का निर्माण करा रहे हैं। आरोप है कि 18 नवंबर को मकदूमपुर गांव के ही सैकू ने अपने बेटे रामभवन व अन्य पुत्रों के साथ मिलकर निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहा दी। इसका विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...