वाराणसी, अप्रैल 24 -- चोलापुर, संवाद।उदयपुर (चोलापुर) गांव के तारापुर पुरवा में बुधवार सुबह निर्माणाधीन मकान की छत से गिरकर किसान की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। गांव के 50 वर्षीय रामजीत विश्वकर्मा सुबह पड़ोसी राजकुमार पटेल के निर्माणाधीन मकान को देखने के लिए छत पर गए थे। इस दौरान पैर फिसल गया, जिससे वह जमीन पर आ गिरे। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। वह बंटाई पर जमीन लेकर खेती करते थे। परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है। चोलापुर पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...