मेरठ, अक्टूबर 19 -- भावनपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में निर्माणाधीन मकान का लेंटर अचानक गिर गया। छज्जा खोलते समय लेंटर गिरने से मजदूर मौत हो गई। साथ ही एक सटरिंग कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही एक अन्य युवक घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। ग्राम मानपुर निवासी गजेंद्र पुत्र लीला सिंह के मकान का निर्माण ठेकेदार नरेश कर रहा है। शनिवार को मकान में एक अन्य जगह लेंटर डालने के लिए दो मजदूर शटरिंग लगा रहे थे। तभी कुछ शटरिंग कम पड़ गई। जिस कारण सात दिन पहले छज्जे के लेंटर में लगी शटरिंग मजदूर हटाकर दूसरे लेंटर में लगाने लगे। इस दौरान मात्र सात दिन पुराने छज्जे का लेंटर भरभराकर शटरिंग सहित गिर पड़ा, जिसके नीचे काम कर र...