धनबाद, नवम्बर 14 -- धनबाद, संवाददाता हीरक रोड स्थित आठ लेन सड़क के समीप गुरुवार को निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने के दौरान मजदूर गिर गया। हादसे में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान मोतीलाल महतो के रूप में की गई है। वह बलियापुर थाना क्षेत्र के प्रधानखंता का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर पर मजदूर प्लास्टर का काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर पड़ा। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने बताया कि हादसे के वक्त वे लोग ऊपर की मंजिल पर सेंटरिंग का काम कर रहे थे। गिरने की आवाज सुनकर सभी नीचे पहुंचे और घायल को तत्काल मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...