कन्नौज, जनवरी 29 -- कन्नौज। कन्नौज में चोरों के हौसले बुलंद हैं। बुधवार देर रात बेखौफ चोरों ने निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज से करीब 50 हजार रुपये कीमत के लोहे के गाटर और पाइप चोरी कर लिए। गुरुवार सुबह चोरी का पता चलते ही सुपरवाइजर ने पुलिस को सूचना दी। गाजियाबाद-कानपुर ग्रीनफील्ड हाईवे पर सदर कोतवाली क्षेत्र के गंगधरापुर गांव के पास निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज का है, जिसकी लागत करीब तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है। बुधवार रात करीब 12 बजे चोर फुट ओवरब्रिज पर लगे 30 लोहे के गाटर और पांच पाइप चोरी कर ले गए। सुबह सुपरवाइजर सौरभ कटियार ने डायल 112 पर घटना की सूचना दी, जिसके बाद पाल चौराहा चौकी पुलिस और डायल 112 टीम मौके पर पहुंची। पुलिस व मजदूरों ने आसपास तलाश की तो हैबतपुर कटरा गांव के पास खेत किनारे कूड़े के ढेर से आठ लोहे के गाटर बरामद किए गए। सुपर...