कौशाम्बी, जनवरी 27 -- सरायअकिल कस्बे के भगौतीगंज मोहल्ला निवासी गुड्डू चौरसिया ने बताया कि उसकी इलाके के बेनीराम कटरा में जमीन है। इसमें 26 जनवरी की सुबह निर्माण करा रहा था। आरोप है कि तभी बेनीराम कटरा का ही रहने वाला रामचंद्र, अपने बेटे नरेश व भतीजे के साथ वहां पहुंचा और निर्माणाधीन पिलर ढहा दिया। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए पीड़ित की बेरहमी से पिटाई की। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने घायल का मेडिकल करा दिया है। थाना प्रभारी वीर प्रताप सिंह ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...