अयोध्या, फरवरी 15 -- अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की रात एक स्विफ्ट डिजायर कर सड़क किनारे बन रहे नाले में जा घुसी। गनीमत रही की वाहन सवार किसी को चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों ने कार को नाले से बाहर निकाला है। हादसा देवकाली तिराहे के पास हुआ। चौकी प्रभारी देवकाली शेखर नाथ सिंह ने बताया कि एक स्विफ्ट डिजायर कार के सड़क किनारे निर्माणाधीन नाले में फंसने की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंचे तो पता चला कि स्थानीय लोगों की मदद से कार को बाहर निकाल लिया गया है और कार सवार मौके से जा चुके हैं। हादसे में कार हल्की क्षतिग्रस्त हुई है और किसी को चोट चपेट नहीं आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...