भदोही, दिसम्बर 8 -- भदोही, संवाददाता। ज्ञानपुर तहसील क्षेत्र के लोकमनपुर गांव निवासी अनिल कुमार पांडेय ने सुरियावां थाने में तहरीर दिया। कहा कि गांव में वह जमीन खरीद कर चहारदीवारी बनवा रहे थे। सात दिसंबर की सुबह गोल बनाकर आरोपितों दीवाल को गिरा दिया। इतना ही नहीं, मना करने पर आरोपितों ने जान से मारने की धमकी भी दी। प्रभारी निरीक्षक सुरियावां ने बताया कि तहरीर पर आरोपितों राधेकृष्ण दुबे, गोपालकृष्ण दुबे, घनश्याम दुबे, शिवश्याम दुबे, अनूप दुबे तथा अतुप दुबे के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 191 (2), 352, 351 (3), 324 (4) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...