मिर्जापुर, अप्रैल 7 -- मिर्जापुर, संवाददाता। प्रयागराज मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल ने सोमवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन, विंध्याचल व चुनार स्टेशन का निरीक्षण किए। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन के तहत चयनित स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों की गहनता से जांच की और समय पूरा करने के निर्देश दिए। कहाकि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहाकि निर्माण कार्य में गुणवत्ता विशेष ध्यान रखा जाए। अधूरे पड़े कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराएं। स्टेशन अधीक्षक मेजर सिन्हा को निर्देशित करते हुए कहाकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखें। निरीक्षण के दौरान हिमांशु शुक्ला, मयंक राणा, शिव सिंह, कुँवर सिंह यादव, प्रदीप शर्मा, वीरेन्द्र वर्मा, दीपक कुमार भारद्वाज आदि रहे। वहीं विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर सेंट जान एंबुलेंस ब्रिगेड ...