पीलीभीत, नवम्बर 22 -- जहानाबाद। नगर में बने सीसी रोड के किनारे लगाई गए पेपर ब्लॉक का निरीक्षण करने अतिरिक्त एसडीएम/अधिशासी अधिकारी पवन कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। साथ ही गुणवत्ता के लिए आवश्यक निर्देश निर्माण फर्म को दिए। अतिरिक्त एडीएम/ईओ सिंह ने पेपर ब्लॉक के नीचे मानक के अनुसार मटेरियल लगाने को कहा। मुख्य बाजार मोड से एक स्कूल तक सीसी रोड का निर्माण नगर पंचायत द्वारा कराया गया था। वर्तमान में इसकी दोनों साइड में पेपर ब्लॉक कार्य हो रहा था। शुक्रवार को प्रभारी अधिशासी अधिकारी पवन कुमार सिंह ने पेपर ब्लॉक कार्य का निरीक्षण किया कर निर्देशित किया। कहा कि सीमेंट और रेता को मानक अनुरूप प्रयोग कर गुणवत्ता रखे। पेपर ब्लॉक के नीचे स्टोन ना पाए जाने पर नाराजगी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...