भागलपुर, सितम्बर 25 -- भागलपुर। शहर में बनाए जा रही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर बिजली कनेक्शन और एनओसी के पेंच में फंसी परियोजना के अब जल्द शुरू होने के आसार नजर आ रहे हैँ। नगर आयुक्त शुभम कुमार ने बुडको के अभियंताओं के साथ बैठक कर परियोजना को शुरू करने में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए कई दिशा निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने अपने स्तर से भी बिजली विभाग के पदाधिकारियों से संपर्क कर समन्वय स्थापित करने और जल्द से जल्द अस्थायी कनेक्शन लगाने को लेकर विचार करने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...