गुड़गांव, मई 4 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। निर्माणाधीन इमारत से हजारों रुपये कीमत के बिजली तार चोरी हो गई। पुलिस ने शिकायत पर डीएलएफ फेज-तीन थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में इलूमीनार इंजीनियरिंग सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के एचआर मैनेजर गुरुप्रसाद ने बताया कि एंबियंस मॉल के पास उनकी कंपनी डीएलएफ की डाउन टाउन इमारत की साइट पर बिजली फिटिंग का काम कर रही है। उनकी साइट से परवेज आलम, सुमन सहित अन्य लोगों ने बिजली की तार चोरी की है। जांच अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर निरीक्षण किया गया है। वहां पर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगे। शिकायत में नामजद युवकों से पूछताछ की जाएगी, ताकि बिजली तार चोरी होने के बारे पूरी जानकारी मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...