मेरठ, जुलाई 18 -- जागृति विहार एक्टेशन में निर्माणधीन मकान के ताले तोड़कर बदमाश सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित बिल्डर ने थाने पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पांडव नगर नगंला बट्टू निवासी राजीव शर्मा ने बताया कि बिल्डर का कारोबार है, जागृति विहार एक्टेशन में मकान का निर्माण करा रहे है। बुधवार रात को मकान में ताला डाल घर आ गए थे। देर रात बदमाशों में मकान के ताले तोड़कर अंदर घुस गए। बदमाश एक वैल्डिग मशीन , पानी की मोटर ,लोहे की पुरानी खिड़की और चौखट पुरानी सारिया एंगल चोरी कर ले गए। गुरुवार मकान पहुंचे राजीव ने ताले टूटे देखकर होश उड़ गए। पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम पर घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से बदमाशों की ...