हल्द्वानी, जून 6 -- हल्द्वानी। निर्मला स्कूल काठगोदाम के पास स्थानीय लोगों को गुलदार दिखा है। सूचना पर हल्द्वानी रेंज की टीम मौके पर पहुंची। वार्ड नंबर दो की पार्षद निर्मला तिवारी ने बताया कि निर्मला स्कूल के पास स्थित सुचेतना भवन के भीतर गुरुवार सुबह पांच बजे लोगों ने गुलदार देखा। जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई है। शुक्रवार को हल्द्वानी रेंज के रेंजर आनंद कुमार ने बताया कि सूचना पर टीम को मौके पर भेजा गया है। जांच पड़ताल के बाद जो भी जरूरी कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...