रांची, सितम्बर 13 -- रांची। एदलहातू स्थित निर्मला कॉन्वेंट हाई स्कूल में शनिवार को कक्षा प्री-नर्सरी से केजी तक के बच्चों के लिए स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता हुई। प्रतिभागियों ने अपनी मासूम मुस्कान और मधुर आवाज में रोचक कहानियां सुनाकर सबका दिल जीत लिया। बच्चों ने कहानी के पात्रों जैसे कौवा, मोर आदि का रूप धारण कर रंग-बिरंगे परिधानों में प्रस्तुतियां दीं। प्राचार्य विजय कुमार शर्मा और सचिव सीमा शर्मा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों के व्यक्तित्व विकास, संवाद कौशल तथा रचनात्मक सोच को निखारने का सशक्त माध्यम हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...