एटा, नवम्बर 25 -- मानसिक रुप से परेशान अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सांस होने की आशंका पर परिवारीजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिवारीजन शव को अपने साथ ले गए। पीआई के माध्मय से पुलिस को सूचना दी गई है। शहर के मोहल्ला चौंचा वनगांव निवासी रूपकिशोर (50) मानसिक रूप से बीमार रहते थे। मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे घर के अंदर कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी होने पर घरवालों ने दरवाजा तोड़ा और फांसी के फंदे से नीचे उतारा। मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाली नगर प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि कोई जानकारी नहीं मिली है। मामले में जानकारी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...